भागलपुर, अगस्त 18 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि सियादतपुर अगुवानी पंचायत के खनुआ राका में एक विक्षिप्त युवक ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया I घायलों में विभीषण यादव सहित कई शामिल है I विक्षिप्त युवक से पूरा गांव भयभीत है I बताया जाता है की अन्य दिनों की भाँती सोमवार को गांव के लोग अपना काम काज नीवटाने के लिये घर से निकले थे I इसी बीच गांव के ही विक्षिप्त युवक राह चल रहें लोगो पर हमला बोल दिया I हद तो तब हो गयी जब उसी गांव के विभिषण यादव के नाक पर विक्षिप्त युवक ने दाँत से हमला बोल दिया I मौक़े पर वें घायल हो गए I घायल का प्राथमिक उपचार परबत्ता सीएचसी में किया गया I इस हमले मे विभिषण यादव का नाक और चेहरा लहूलुहान हो गया था I फिलहल इस विक्षिप्त से पुरा गांव डरा सहमा हुआ है I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...