भागलपुर, जुलाई 28 -- खगड़िया : गंडक नदी की उपधारा में नाव पलटने से दो सगी बहनें डूबीं। एक का शव बरामद, एक लापता। जिले के गोगरी थानान्तर्गत गोगरी बिनटोली के पास हुई घटना मृतका स्थानीय गोगरी पंचायत के तांती टोला के रहने वाले नंदकिशोर तांती की12 वर्षीया पुत्री है सजना कुमारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...