भागलपुर, जनवरी 25 -- खगड़िया: जिले के पसराहा थानांतर्गत सोनडीहा गांव में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के पावन अवसर पर नवयुवक संघ द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा से रविवार को उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में बच्चों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। 'मेरे ढोलना' गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर राजनंदनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, मिथिला की लोक संस्कृति 'जाट-जाटिन' नृत्य पर दीक्षा और दिव्या की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही। 'तेरे लखन ने' गीत पर शानदार प्रदर्शन के लिए करिश्मा भारती को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक छोटी बच्ची सोनाक्षी कुमारी का 'मरुआ की रोटी' रिकॉर्डिंग डांस रहा, जिसने महफिल लूट ली। इससे पूर्व, कार्यक्र...