भागलपुर, जून 29 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 स्थित धर्मचक गांव के पास सड़क दुर्घटना में रविवार को एक जीविका दीदी की मौत घटनास्थल पर हो गई I मृत जीविका दीदी जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर गांव निवासी सुनील यादव उर्फ़ टाभो यादव की 45 वर्षीया पत्नी सीता देवी बतायी जा रही है I प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सीता देवी अपने परिजन के साथ बाइक पर सबार होकर एनएच 31 के रास्ते मीटिंग एटेंड करने खगड़िया जा रही थीं I इसी बीच सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने चकमा दे दिया और बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इस दौरान महिला के सिर में काफी चोटें आई I आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिये प्राइवेट क्लिनिक ले जा रहे थे कि लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई I मौत होने के उपरान्त परिजन उसे सीधे घर ले आए। ज...