भागलपुर, जनवरी 21 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी पंचायत के सिरजुआ वार्ड संख्या तीन निवासी रंगरस सिंह ने कट्टा के बट से वारकर सिर घायल करने का मामला महेशखूंट थाना में बुधवार को दर्ज कराया। उन्होंने तौफिर दिययारा निवासी फुदो यादव, बीरबल यादव, विमल यादव व जानी यादव पर जान मारनेकी नीयत से गोली चालाने तथा कट्टा के बट से सिर घायल करने का आरोप लगाया है। आरोपी ने घटना का अंजाम 18 जनवरी को सिरजुआ दियारा में दिया। घायल पीड़ित सिरजुआ दियारा में बटाईदारी खेत करके पुरा परिवार का भरण पोषण करता है। इधर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दोषियों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...