भागलपुर, फरवरी 2 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित संघ कार्यालय के प्रांगण में रविवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने बैठक कर एकजुटता दिखायी I मौक़े पर बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने कहा की सरकार डीलर को बंधुआ मजदूर से बदतर बना दिया है I डीलरों के परिवार के प्रति कोई चिंता नहीं है I बतौर पांच हजार की राशि पर डीलर का घर चल रहा है। बच्चें की पढाई और समय-समय पर जरूरत पड़ी तो दवाई भी उसी पैसा में करना है I इसी सब परेशानी से पीड़ित होकर आठ सूत्री मांगों को लेकर गत 1 फ़रवरी से आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के सभी डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं I इस बीच ना तो कोई डीलर राशन का उठाव करेंगे ना ही राशन लाएंगे I जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक वे लोग अनिश्चितकाल...