देवघर, फरवरी 11 -- सारठ प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत आराजोरी पंचायत के गोबरशाला गांव में तीन दिनों से चल रहे आस्था का महापर्व सूर्याहु डाली पर्व सोमवार को भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 वर्षों बाद गांव में सूर्याहु डाली पर्व का आयोजन किया गया। डाली पर्व में शनिवार से लगातार 36 घंटे तक परवेता समेत पर्व के सहयोगियों ने निर्जला व्रत रखकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की। शनिवार शाम खरना के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया। रविवार शाम गांव के ही एक अजय नदी घाट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया। उसके बाद सोमवार सुबह को उदयीमान सूर्य को डाली सजाकर पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना कर पुनः भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...