रायबरेली, सितम्बर 29 -- ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के पूरे अहिरन मजरे हटवा गांव में ग्रामीणों को आने जाने के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा रास्ते खड़ंजे का निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आने जाने का मात्र एक ही रास्ता है। इससे गांव के ही एक दबंग युवक ने खड़ंजा उखाड़ कर दीवार बनाने के नींव की खुदाई कर दी है। इससे ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। ग्रामीण संतलाल, नन्दलाल, रामधनी, रमेश कुमार आदि ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर खड़ंजे का अतिक्रमण हटवाकर रास्ता बहाल कराने की गुहार लगाई है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत की जांच कराई जा रही है। रास्ते का अवैध कब्जा हटवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...