चमोली, नवम्बर 19 -- गैरसैंण। गैरसैंण प्रखंड़ के खंसर क्षेत्र में वर्तमान में गुलदार का आंतक व्याप्त है, इस क्षेत्र के मेहलचौंरी, माईथान जलचौरा आदि स्थानों पर गुलदार दिन दहाड़े दिखायी दे रहा जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है। गुलदार अभी तक कई मवेशियों एवं कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। पूर्व जिपंस अवतार सिंह पुण्डीर ने वन विभाग से गुलदार को अन्यत्र खदेड़ने की मांग की है। इस संबंध में लोहबा रेंज के रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि यह संपूर्ण क्षेत्र वनों से आच्छादित है जिस कारण जंगली जानवरों का दिखायी देना आम बात है। कहा कि सूचना मिलने पर समय समय पर वन विभाग की टीम गस्त पर भेजी जाती है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...