मधुबनी, नवम्बर 12 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। बुधवार की देर शाम रुद्रपुर थाना क्षेत्र के डुमरा पेट्रोल पंप के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकरायी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवकों की पहचान मो. जियाउल्लाह और मो. फैयाज अहमद, दोनों डुमरा गांव निवासी, के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों ननौर से अपने घर डुमरा लौट रहे थे, इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल क्षतिग्रस्त होकर टूट गया और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।अस्पताल ने उन दोनो को डी एम सी एच रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों का इ...