सोनभद्र, दिसम्बर 3 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर-सिरसोती मार्ग पर महुआ बारी के पास सोमवार की देर शाम बिजली खंभे से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर बीजपुर से मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न स्थित अपने घर जा रहा थे। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के वैढ़न थाना क्षेत्र के बरवा टोला धतूरा निवासी 21 वर्षीय राजू बियार पुत्र बड़कऊ और 20 वर्षीय राजू पुत्र लंगड़ निवासी मूड़ी थाना माड़ा सिंगरौली एक ही बाइक पर सवार होकर बीजुपर के गोभा गांव में किसी कार्यक्रम में गए थे। गोभा से वे किसी को छोड़ने के लिए बीजपुर आए थे। बीजपुर से वापस अपने घर लौटते समय थाना क्षेत्र के महुआ बारी गांव के पास बीजपुर-सिरसोती मार्ग पर बिजली खंभे से टकरा गए। इससे दोनों गंभीर रूप...