मुरादाबाद, मई 1 -- छजलैट थाना क्षेत्र में निधि गांव के पास बुधवार रात ट्रैक्टर ट्रिपलर पलट गया। हादसे में सदुपुरा निवासी मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। थाना छजलैट के गांव सदुपुरा निवासी प्रवीन कश्यप (45) मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी कुसुम देवी और तीन बेटे आकाश, अमन व अभिषेक हैं। बताया कि बुधवार को गांव निवासी मोनू कुमार अमरोहा के रायपुर से गन्ने का बीज लेने गया था। उसके साथ चार मजदूर थे, जिसमें प्रवीन कश्यप भी शामिल था। बुधवार देर शाम ट्रैक्टर ट्रिपलर में गन्ने का बीज लादकर सभी वापस लौट रहे थे। इस दौरान ट्रिपलर पर मजदूर प्रवीन कुमार व जसवंत बैठे थे। जबकि मोनू, पप्पू व नरेंद्र आगे ट्रैक्टर पर बैठे थे। ट्रैक्टर ट्रिपलर छजलैट थाना क्षेत्र में नि...