देवरिया, दिसम्बर 6 -- बंजरिया बाजार। पथरदेवा-छितौनी मोड़ पर बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। परिजनों ने युवक को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। पथरदेवा कस्बे के रहने वाले हरिओम सिंह गुरुवार की रात करीब 8 बजे अपने बाइक से रामपुर अवस्थी जा रहे थे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...