मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र में राम नगर के समीप शादी समारोह से लौट रहे युवक की कार खंभे से टकरा गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिजनौर थाना क्षेत्र के खेडी सराय निवासी शहजाद पुत्र मांगते बुधवार को बुढाना की ओर शादी समारोह में शामिल होने गया था। गुरुवार की सुबह कार में खेडी सराय निवासी आबिद अली की पत्नी के साथ घर वापस लौट रहा था। बुढ़ाना रोड पर राम नगर के समीप पहुंचा तो चालक को अचानक नींद की झपकी लग गई जिससे कार बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर लगने से कार में सवार चालक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस...