जौनपुर, नवम्बर 23 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। पतरहीं बाजार में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार चालक ने भीड़ के बीच वाहन घुसा दिया। अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि खंभा टूटकर लटक गया। घटना में पतरही बाजार के निवासी 22 वर्षीय प्रिंस विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय वह बाजार में अपने दोस्तों के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को मौके पर ही घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक की पहचान आजमगढ़ निवासी रजनीश पुत्र केदार गुप्ता के रूप में हुई। उधर, गंभीर रूप से घायल प्रिंस को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर वाहन को पुल...