मुजफ्फर नगर, जून 4 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र में कैलाश नगर के समीप युवक की कार खंभे से टकरा गई, जिसमें कार में सवार महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिजनौर निवासी इसरार पुत्र मांगते मंगलवार की सुबह बुढ़ाना में अपने रिश्तेदार के जन्मदिन के समारोह में शामिल होने गया था। मंगलवार की शाम को कार में अपनी महिला रिश्तेदार रेशमा के साथ कार से घर वापस लौट रहा था। बुढ़ाना रोड पर कैलाश नगर के समीप पहुंचा तो चालक को अचानक नींद की झपकी लग गई, जिससे कार बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर लगने से कार में सवार चालक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि कार को इसरार चला रहा था। वहीं हादसे में कार बुरी तरह से क्षत...