नोएडा, अगस्त 20 -- नोएडा। सेक्टर-49 के ए ब्लॉक में मंगलवार को खराबी ठीक कर रहा लाइनमैन बिजली के खंभे से गिर गया। इससे उसका पैर टूट गया। सेक्टर-49 के ए ब्लॉक में लाइनमैन जगदीश बिजली के खंभे पर चढ़कर फॉल्ट को ठीक कर रहा था। अचानक वह नीचे गिर गया। इससे जगदीश का पैर टूट गया। हादसे के बाद उसको तुरंत सेक्टर-49 प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से सेक्टर-24 ईएसआईसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित के पैर में रॉड पड़ेगी। वहीं, पीड़ित लाइनमैन जगदीश ने बताया कि विद्युत निगम की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही और अस्पताल में भी कोई उपचार नहीं किया जा रहा। मंगलवार से केवल ऐसे ही भर्ती है। वहीं, विद्युत निगम के अधीशासी अभियंता अमित त्रिपाठी ने बताया कि लाइनमैन जगदीश की हर संभव मदद की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...