अमरोहा, जून 25 -- खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक झुलस गया। परिजनों ने कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कटकुई निवासी मोहम्मद अख्तर मंगलवार रात करीब दस बजे किसी काम से घर से निकला था। युवक घर से थोड़ी ही दूरी पर रास्ते में लगे एचटी लाइन के खंभे के संपर्क में आते ही छटपटाने लगा। यह देख दौड़कर आए लोगों ने युवक के गले में गमछा डालकर खींच लिया। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने युवक को बेहोशी की हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत जानने अस्पताल पहुंचे पूर्व चेयरमैन नदीम अब्बास जैदी ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कस्बे में बिजली के झूलते तारों को ऊंचा कराने और बारिश के मौसम को देखते हुए खंभों को पन्नी से कवर कराने की मांग उठाई। वहीं बुधवार शाम युवक की ह...