लखनऊ, जून 29 -- करंट से चार गायों की मौत पर लेसा ने पल्ला झाड़ लिया है। लेसा के रहीमनगर डिवीजन के एक्सईएन अक्षय कुमार ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे भारी बारिश के दौरान हुए जलभराव के कारण केशव विहार, कल्याणपुर के पास लगे हुए एलटी पोल में स्ट्रीट लाइट के तार में खुले ज्वॉइंट के कारण करंट लोहे के पोल में आ गया। इससे सपोर्ट वायर के माध्यम से अन्य पोल में भी करंट आ गया। पोल जलभराव के कारण पानी में डूबा हुआ था, जिससे पानी में करंट फैल गया। इससे दुखद घटना घटित हुई। सूचना मिलते ही जेई, एसडीओ मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके पर क्षतिग्रस्त स्ट्रीट लाइट के तार को कटवाकर पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई दोबारा बहाल की गई। साथ ही आसपास के लगे हुए सभी बिजली पोल की भी जांच की गई। किसी अन्य पोल पर करंट की स्थिति नहीं प्राप्त हुई। जेई, एसडीओ को बारिश के दौरान अ...