नोएडा, मई 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। भंगेल में कन्या इंटर कॉलेज के पास निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के नीचे शुक्रवार सुबह बिजली के खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आकर 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची दुकान से सामान लेने जा रही थी। फेज-2 थाना प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से लखीमपुर खीरी के रहने वाले हनीफ वर्तमान में भंगेल की झुग्गी में परिवार के साथ रहते हैं। वह निर्माण कार्य करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके चार बच्चे थे। चारों में सोनिया सबसे छोटी थी। सोनिया शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे के करीब घर से निकलकर पास की दुकान पर सामान लेने जा रही थी। वह रास्ते में खेलते-खेलते जा रही थी। घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर कन्या इंटर कॉलेज के पास वह पहुंची तो वहां पर बिजली खंभे के पास रखी लोहे की सीढ़ी से उसका हाथ छू गया। बच्ची एकाएक सड़क पर गि...