प्रयागराज, अगस्त 13 -- कालिंदीपुरम में बुधवार दोपहर एक युवक नये पुल के खंभे पर चढ़ गया। युवक की इस कारस्तानी से पुल पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो धूमनगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतरने को कहा, लेकिन उस पर पुलिस की अपील का कोई असर नहीं हुआ। युवक को सकुशल नीचे उतारने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी पुलिस ने मदद के लिए फायर ब्रिगेड से संपर्क किया। हालांकि उसके पहुंचने से पहले ही लगभग आधे घंटे बाद युवक नीचे उतर आया। प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज अमरनाथ राय ने बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...