नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। मुंडका पुलिस ने स्ट्रीट लाइट के खंभे और तार चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह किराए के ट्रक पर चोरी के सामान की ढुलाई करता था और छिपाने के लिए गोदाम भी किराए पर लिया हुआ था। पुलिस ने गोदाम से चोरी का सामान भारी मात्रा में बरामद किया है। डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि सोमवार रात कुछ लोग खेतों में लगे लोहे के खंभों और ग्रिल को काट रहे थे। तभी एक शख्स ने शोर मचा दिया। इस पर बदमाश ईंट फेंकते हुए भाग निकले। हालांकि, आरोपी चोरी के सामान से लदा ट्रक नहीं ले जा सके। इस मामले में मुंडका थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कर जांच एसआई उमेश दलाल को सौंपी गई। पूछताछ में ट्रक की मालकिन ने बताया कि उन्होंने जहांगीरपुरी निवासी राहुल को ट्रक किराए पर दिया है। इस पर पुलिस ने पहले राहुल...