लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने शुक्रवार की शाम को पूरे शहर की बिजली गुल कर दी। कई स्थानों पर पेड़ ही टूट कर बिजली के खंभे पर गिर गया, जिससे खंभा धराशाई हो गया। कुछ स्थानों पर तार और फीडर पर पेड़ की डाल टूटने से वह क्षतिग्रस्त हो गए। बावजूद इसके देर रात तक शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। तेज बारिश से दाऊद नगर उपकेंद्र के चार ओवरहेड फीडर ट्रिप कर गए, जिसके कारण दाऊद नगर, काकौली, ददौली और दुर्गा मंदिर सहित आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गई। 33 केवीए फैजुल्लागंज उपकेंद्र की आपूर्ति भी बाधित होने से इससे जुड़े प्रीति नगर, गायत्री नगर, प्रभातपुरम, केशव नगर, फैजुल्लागंज, अन्ना मार्केट और श्रीराम पोषक फीडर बंद हो गए। तेज बारिश और हवा के कारण जानकीपुरम प्रथम फीडर, एलएस-टू फीडर और सिकंद...