बदायूं, नवम्बर 18 -- कुंवरगांव। क्षेत्र के गांव बर्खिन में बिजली के खंभे लगाते समय मजदूर की मशीन के वजन से दबने से मौत हो गई। मृतक पड़ोसी बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर का रहने वाला था। वह बर्खिन गांव से यूसुफनगर के बीच बिजली के खंभे लगाने का काम कर रहा था। बरेली जनपद के आंवला कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी सत्येंद्र 34 वर्ष कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बर्खिन से यूसुफनगर के बीच बिजली के खंभों को लगाने का काम कर रहा था। धर्मपुर और बर्खिन दोनों पड़ोसी गांव हैं। सोमवार को खंभे लगाने के लिए जमीन में ड्रिल करने वाली मशीन के पीछे लगा हुआ वेट यानी वजन के नीचे दबने से सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा, जहां डाक्टर ने उस...