गोपालगंज, जनवरी 15 -- उचकागांव। थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव में खेत में लगाए गए बांस के खंभे को उखाड़ने के विवाद में बुधवार को हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। मामले में एक पक्ष की घायल उमा देवी, उनकी बहू रंजनी देवी, बेटा गोविंद कुमार वहीं दूसरे पक्ष की सुशीला देवी, उनकी बेटी सपना कुमारी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में कराया गया। मामले में एक पक्ष की घायल उमा देवी के आवेदन पर मारपीट करने व बाइक-सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त करने को लेकर सुशीला देवी, उनकी बेटी गीता देवी, सपना कुमारी, सीता कुमारी व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष की घायल सुशीला देवी के आवेदन पर उमा देवी, उनकी बहू रंजनी देवी, पति नरेश सिंह और बेटा गोविंद सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...