बिजनौर, मार्च 13 -- बिजली के खंबे में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने से काफी आवासों की बिजली गुल हो गई। अधिकांश बिजली के खंबों पर तारों का जाल बिछा हुआ है। जिससे के चलते हादसों का खतरा बना रहता है। बुधवार की दोपहर बैराज रोड स्थित शक्ति नगर कॉलोनी में बिजली के खंबे पर तारों के जाल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जो देखते ही देखते बढ़ गई और खंबे से आग की लपटें निकलने लगी। जिससे कालोनी में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कालोनीवासी अरूण, नवदीप आदि का कहना है कि कॉलोनी के खंबों पर तारों का जाल बिछा है। कई बार विद्युत विभाग को इस ओर ध्यान दिलाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...