बिजनौर, नवम्बर 13 -- बढ़ापुर। गांव किशनपुर कुंडा में विद्युत पोल में लगे अर्थिंग तार में उतरे करंट की चपेट में आकर ग्रामीण हरपाल सिंह की एक गाय व एक बछिया की मौके पर ही मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर कुंडा निवासी हरपाल सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह के घर के पास ही विद्युत पोल खड़ा हुआ है विद्युत लाइन में अर्थिंग के लिए पोल के पास ही जमीन में अर्थिंग तार लगा हुआ है रोज की तरह गुरुवार की भी उन्होंने अपनी गाय व बछिया को पोल के पास ही बांध रखा था अचानक अर्थिंग तार में करंट दौड़ गया और वहां पर बंधी गाय व बछिया की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि उस समय वहां पर परिवार का कोई सदस्य नही था। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक पशुओं का पोस्टमार्टम कराने के लिए पशु चिकित्सक को सूचित किया है।

हिंदी हिन्दुस...