उरई, दिसम्बर 1 -- माधौगढ़। कोतवाली क्षेत्र के अंडाई गांव के पास सोमवार देर शाम खेत की जुताई घर लौट रहे किसान का ट्रैक्टर पानी भरे खंदक में पलट गया, अधेड़ नीचे दब गया। शोरगुल सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर अलग कर किसान को बाहर निकाला। परिजनों ने बेहोशी हालात में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के अटा गांव निवासी किसान हरपाल सिंह उर्फ झड़ूले 58 खेत की जुताई कर रहे थे। सोमवार को देर शाम खेत की जुताई कर ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहे थे। अंडाई गांव के पहुंचे थे कि अचानक ट्रैक्टर पानी भरे खंदक में पलट गया। शोरगुल सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को अलग कर बेहोशी हालत में किसान को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसान को सीएचसी में भर्ती ...