बदायूं, अगस्त 6 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खंदक में गर्भवती गाय की भाले से हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तालश शुरू कर दी है। बजरंग दल मंत्री गौरव माहेश्वरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में इसे सोची-समझी साजिश बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। एफआईआर में हत्या और पशु क्रूरता की धाराएं लगाई गई हैं। अब पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है। गांव में एहतियातन निगरानी बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या किसने की और इसके पीछे क्या मकसद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...