गिरडीह, जून 29 -- गिरिडीह। लगातार बारिश से डैम, नदी और तालाब भर गए है। शहर की घनी आबादी की प्यास बुझानेवाला एकमात्र खंडोली डैम का जलस्तर दो फीट ऊपर चढ़ गया है। सूखे तालाब और नदियों में भी जान लौट आई है। उसरी नदी जो सक्रिय होने और भूजल के लिए रो रही थी, उसमें भी पानी भर आये है। पिछले एक सप्ताह में लगभग 70 से 80 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। इससे डैम, नदी और तालाबों ने राहत की सांस ली है। वर्जन निगम के उपनगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि खंडोली डैम का जलस्तर लगातार बारिश में दो फीट तक ऊपर चढ़ा है। अभी ओवरफ्लो नहीं कह सकते है, इसके लिए 10 दिनों तक लगातार बारिश की जरुरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...