देहरादून, मई 23 -- राजकीय शिक्षक संघ पौंधा शाखा के चुनाव शुक्रवार को राइंका पौंधा में हुए।जिसमें सूर्य मोहन खंडूरी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं शाखा मंत्री के पद में दाताराम गैरोला व उपाध्यक्ष के पद में प्रमिला चौहान को नियुक्ति किया गया। जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में सुमन लता पाल दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुई। वही शाखा सदस्य के रूप में हिमांशु कुमार, विनोद कुमार, विजय लक्ष्मी शाह, अरूण कुमार जोशी, ललित मोहन राणा, केशर सिंह राणा,अतोल सिंह राणा, सरस्वती मनोडी,विजय पाल रावत, अनिता रावत, विजय सिंह रावत चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...