बरेली, जून 9 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। धूप के तल्ख तेवर से गर्मी और उमस बढ़ गई है। रविवार को दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आगामी तीन-चार दिन नौतपा का प्रभाव दिखेगा। तापमान में तेजी से वृद्धि होगी। उसके बाद 12 जून से मौसम में फिर बदलाव हो सकता है और बारिश के आसार हैं। बीते दिनों हुई बारिश के बाद मौसम में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकली और पूरा दिन लोग गर्मी-उमस से परेशान रहे। घरों में पंखे गर्म हवा दे रहे और कूलर से भी राहत नहीं मिल रही। दोपहर में सड़क मानो गरम तवे जैसी हो गई और आवागमन भी अपेक्षाकृत कम रहा। रविवार को दिन में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 से 72 घंटे में अधिकतम तापमान 4...