कौशाम्बी, मई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा में तैनात बीडीओ का शासन के निर्देश पर सोनभद्र स्थानांतरण हो गया है। सहायक आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश आस्था पांडेय ने आयुक्त के निर्देश पर यह स्थानांतरण किया है। विकास खंड कड़ा में तैनात रहे बीडीओ संजय कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण सोनभद्र जनपद के लिए कर दिया गया। सहायक आयुक्त ग्राम्य विकास ने बीडीओ संजय कुमार श्रीवास्तव को तत्काल सोनभद्र में अपना योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। स्थानांतरण आदेश मिलने के बाद बीडीओ कड़ा ने बताया कि एक-दो दिन में वह रिलीव होकर सोनभद्र चले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...