अयोध्या, दिसम्बर 26 -- तारुन। विकास खंड तारुन अंतर्गत ग्राम पंचायत नेतवारी चतुरपुर में कड़ाके की ठंड में ग्रामीणों राहत देने के लिए कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अम्बेडकर नगर सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि गरीबों बुजुर्गों की सेवा ही सच्ची जन सेवा है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. वीएन वर्मा,राहुल श्रीवास्तव,अलोक श्रीवास्तव,राजेश वर्मा व चंद्रप्रकाश वर्मा ने बताया की करीब दो सौ ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया गया। कंबल पाने के बाद ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर लोक गायक अरविन्द मौर्या की टीम ने लोकगीतों से जन समुदाय का मनोरंजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...