पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- बीसलपुर। संवाददाता पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शनिवार को पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हुये। शीत लहर की चपेट में लोग दिखाई दिए। भयंकर सर्दी के कारण मरीज बढ़ते जा रहे हैं। सरकारी अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी रही। वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। रोजमर्रा की मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाने वाले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह जगह लोग ठंड में अलाव सेकते दिखाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...