लखीसराय, दिसम्बर 26 -- चानन, निज संवाददाता। पिछले एक सप्ताह से जारी ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। गुरुवार को भी पूरे दिन सूर्य का दीदार नहीं हो सका। सुबह घने कोहरे के साथ पछुआ का जोर रहने से कनकनी बढ़ गई। घर से बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को झेलनी पड़ रही है। जरूरत के अनुसार गर्म कपड़े नहीं होने के कारण लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। जिला प्रशासन की ओर से चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कहीं नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में लोग अपने स्तर से अलाव जला रहे हैं। कई स्थनों पर प्लास्टिक और टायर जलाकर ठंड से राहत लेने की कोषिष की जा रही है, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए घातक है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को सभी प्रमुख चौक-चौराहें और स...