दरभंगा, दिसम्बर 22 -- दरभंगा/बिरौल, । जिले में लगातार तीसरे दिन रविवार को भी दिनभर धूप नहीं निकली। इस वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोग दिनभर अलाव के पास बैठकर ठंड से मुकाबला करते देखे गए। एनएच 27 सहित अन्य सड़कों पर काफी कम संख्या में वाहन चले। रविवार को जिले में अधिकतम 19 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अत्यधिक ठंड के कारण अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे। कुहासे के कारण दूरगामी ट्रेनों का परिचालन लगातार बाधित हो रहा है। दरभंगा जंक्शन के पूछताछ केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय शाम के छह बजे के बजाय सात घंटे विलंब से तकरीबन रात के 12 बजे तक दरभंगा पहुंचने की जानकारी मिली। वहीं, अहमदाबाद से दरभंगा आने वाली ट्रेन तकरीबन तीन घंटे विलंब से रा...