रांची, दिसम्बर 31 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा के कारण बुधवार की सुबह नौ बजे के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए। अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार की सुबह कनकनी कुछ अधिक ही थी। हालांकि धूप निकलने के बाद लोग घरों की छतों पर आए। धूप में गर्मी जरूर थी, परंतु नम हवा के झोंके सिहरन पैदा कर रहे थे। बुधवार की शाम तीन बजे तक धूप का असर दिखा पर पांच बजते-बजते आसमान में धुंध छा गया। जिससे शाम जैसा नजारा दिखने लगा इस बीच हवा भी तेज हो गई। जिससे ठंड का अहसास होने लगा। इस मौसम में शाम सात बजे के बाद बेड़ो प्रखंड मुख्यालय की चहल-पहल कम हो जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...