अररिया, जनवरी 5 -- अररिया। एक संवाददाता कड़ाके की ठंड के बीच लहसुन की कीमतों ने आम लोगों के पसीने छूड़ा रहे हैं। ठंड क्या बढ़ी, लहसुन की कीमतों में भी उछाल आ गया। महज 15 दिनों में इसकी कीमत लगभग दुगुनी हो गयी है। लहसुन की कीमतों में अचानक उछाल से सामान्य गृहिणी परेशान हैं। कई गृहणियों ने बताया कि 15 दिन पहले जो लहसुन 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वह अब 140 से 150 रुपये किलो के आसपास पहुंच गया है। बताया गया कि बढ़ती ठंड, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और रसोई में बढ़े उपयोग के कारण लहसुन की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। स्थानीय बाजार में बिकने वाला अधिकतर लहसुन फारबिसगंज मंडी और पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी से अररिया लाया जाता है। ठंड के मौसम में आवक कुछ कम होने और मांग अधिक होने से कीमतों पर सीधा असर पड़ा है। सब्जी दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक ...