गंगापार, दिसम्बर 31 -- ठंड का जानलेवा कहर जारी है। कई दिनों से चल रही सर्द हवा की वजह से तापमान में गिरावट आने के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। कड़ाके की शीतलहर की चपेट में आने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस समय अलाव जला तो लोगों को राहत मिली। मेजा तहसील क्षेत्र के रामनगर बाजार तथा चिरैया मोड़ एवं बाजार के अनेक स्थानों पर बुधवार को अलाव जला तो राहगीरों,मरीजों सहित आम लोगों को ठंड से राहत मिली। बतादे की रामनगर के चिरैया मोड़ पर मिर्जापुर,वाराणसी,प्रयागराज सहित अन्य शहरों में जाने के लिए बसों का ठहराव होता है। क्षेत्र का मध्य होने के नाते कई दूर गांवों से यात्री रामनगर बाजार से शहर जाने के लिए आते हैं और इस कड़ाके की ठंड में वाहन का इंतजार करते हैं। बस पकड़ने वाले यात्रियों तथा पैदल राहगीरों के लिए इस कड़ाके की ठंड से बचने...