पिथौरागढ़, अप्रैल 30 -- पिथौरागढ़। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के झूलाघाट क्षेत्र में बुधवार को पुलिस टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया। थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह व अपर उपनिरीक्षक कुबेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने बाजार,सार्वजनिक स्थलों,और काली नदी के किनारे साफ-सफाई की। इस पहल में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। थानाध्यक्ष सिंह ने सभी लोगों से अपने आस-पास की जगहों में साफ-सफाई बनाये रखने की अपील की। उन्होनें कहा यह अभियान क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ ही पुलिस और जनता के बीच सहयोग और विश्वास को भी मज़बूत करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...