औरंगाबाद, जून 27 -- कुर्था विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व जदयू के वरिष्ठ नेता सत्यदेव कुशवाहा के निधन पर हसपुरा पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष प्रियदर्शी महिपाल राव की अध्यक्षता में शुक्रवार को पटेल चौक पर एक शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष ने कहा कि जदयू के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे और क्षेत्र में एक मजबूत जनाधार रखते थे। उनकी छवि एक जमीन से जुड़े जननेता की रही है। वे आम जनता के बीच लोकप्रिय थे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। पंसस धनंजय कुमार मुन्ना, हृदयानंद सिंह, संरक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, आत्मा सिंह, बिंदेश्वर सिंह, पूर्व सैनिक बिंदेश्वरी सिंह, आनंद सिंह, रामजीत प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, कामेश्वर सिंह, शिव बचन सिंह, नवल किशोर सिंह, अरुण सिंह समेत दर्जनों सदस्...