पिथौरागढ़, जून 17 -- बेरीनाग। नगर के लोग इन दिनों गुलदार की दहशत से परेशान हैं। लोगों ने बताया उन्हें नगर के पशु अस्पताल,पुराना बाजार सड़क किनारे तीन तेंदुए घूमते हुए नजर आए। जब उन्होंने शोर मचाया तब जाकर गुलदार वहा से जंगल की ओर भागे। कुछ दिन पहले भी गुलदार ने एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया था। जिसकी वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने वन विभाग से क्षेत्र में लगातार गश्त करने की मांग उठाई है। वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने स्थानीय लोगों से सुबह व शाम के समय बच्चों को अकेला न छोड़ने की अपील की है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...