बलरामपुर, दिसम्बर 7 -- सादुल्लाह नगर। विकास खण्ड रेहराबाजार के अचलपुर घाट न्याय पंचायत में ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज की मांग उठाई है। संदीप, एहसान, महेश, नईम, जाफर और अंसार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में इंटर कॉलेज न होने से यहां के बच्चों को दूर-दराज के विद्यालयों में जाना पड़ता है, जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि अचलपुर घाट क्षेत्र की जनसंख्या व दूरी को देखते हुए यहां एक राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए। ताकि स्थानीय बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा गांव में ही उपलब्ध हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...