बहराइच, दिसम्बर 20 -- फखरपुरप् कस्बे में स्थित चौधरी सियाराम इंटर कालेज में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए निर्माण कार्य का प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना ने लोकार्पण किया। प्रधानाचार्य बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि कॉलेज परिसर में बरसात में पानी भर जाता था, जिससे छात्र-छात्राओं को समस्या होती थी। समस्या को देखते हुए विद्यालय परिषद में क्षेत्र पंचायत निधि से इंटरलॉकिंग कार्य शौचालय निर्माण समेत अन्य कार्य कराया गया है। इस अवसर पर छबीले शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, प्रदीप पांडे, श्याम जी त्रिपाठी, राजमणि त्रिपाठी, सीताराम पांडे, कुलदीप मिश्र, सौरव अवस्थी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...