पौड़ी, सितम्बर 5 -- ब्लॉक सभागार में पौड़ी, कोट व कल्जीखाल ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुखों, कनिष्ठ, ज्येष्ठ उपप्रमुखो के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक ने सभी सदस्यों को विकास कार्यों में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि पंचायतों को मजबूत करने की जिम्मेदारी सभी सदस्यों की है। उन्होंने विकास कार्यों में सभी सदस्यों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कहा कि पंचायतों को मजबूत करने वाले सदस्यों का पहली बार सम्मान किया गया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष कमलकिशोर रावत ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षिण शिविर आयोजित किए जाने पर जोर दिया। कहा कि इसको लेकर डीएम से भी जल्द ही वार्ता की जाएगी। कार्यक्रम के ...