दरभंगा, अगस्त 14 -- बेनीपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पटना में बुधवार को राजद प्रदेश सचिव कमल रामविनोद झा उर्फ कमल सेठ ने बुधवार को शिष्टाचार भेंट की।बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति एवं बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई। श्री झा ने क्षेत्र की जनसमस्याओं, विकास कार्यों की आवश्यकता तथा संगठनात्मक मजबूती पर अपने विचार रखे, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने सकारात्मक आश्वासन दिया।भेंट के क्रम में तेजस्वी यादव ने स्वयं राजद का पार्टी कोड वाला छाता हाथ से पकड़कर खोला। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस क्षण को शुभ संकेत एवं संगठन के प्रति एकजुटता का प्रतीक माना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...