रिषिकेष, जनवरी 30 -- बॉलीवुड स्टार गायिका नेहा कक्कड़ से नगर निगम की नवनिर्वाचित पार्षद संध्या बिष्ट गोयल ने उनके ऋषिकेश स्थित आवास पर मुलाकात की। नेहा कक्कड़ ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निदान ही जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के विकास में हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिया। गुरुवार को गंगानगर में स्थित बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ के आवास पर नवनिर्वाचित पार्षद संध्या बिष्ट गोयल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। पार्षद संध्या ने कहा कि अपने चुनावी अभियान के दौरान उन्हें जिस प्रकार तमाम जनसभाओं एवं नुक्कड़ बैठकों में गंगानगर की जनता का बेशुमार स्नेह मिला, उसे वह कभी नहीं भूल सकती। अब क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिये स्थानीय लोगों की मदद से प्लान बनाया जायेगा। इस अवसर पर जयनारायण कक्कड़, कमलेश कक्क...