चम्पावत, अक्टूबर 11 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने क्षेत्र आधारित खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी विभागों को डीपीआर शीघ्र तैयार करने को कहा। डीएम मनीष कुमार ने पीएमकेएसवाई की समीक्षा की। डीएम ने उद्यान विभाग को पॉलीहाउस का शत प्रतिशत वितरण करने को कहा। जिससे किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने कृषि विभाग को फेंसिंग के कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र आधारित कृषि को बढ़ावा देने की अपील की। सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने को कहा। बैठक में सीडीओ डॉ. जी एस खाती, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला उद्यान अधिकारी हरीश कोहली आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...