गंगापार, नवम्बर 26 -- इलाके के भाावापुर स्थित विवेकानंद निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार की सुबह दस बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला लगेगा और कैंपस सेलेक्सन किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा लगभग 1000 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक और एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। मेले में शामिल होने के लिए उन्हें अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, अंक-पत्रों और जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...